JAC Board Paper Leak News: झारखंड बोर्ड हिंदी और साइंस पेपर लीक में तीन छात्र गिरफ्तार

JAC Board Paper Leak News: झारखंड एकेडमिक काउंसिल मैट्रिक परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक होने के मामले की जांच एसआइटी करेगी। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा तैयार प्रस्ताव को शिक्षा मंत्री रामदास ने अपनी सहमति दे दी है। इसके बाद विभाग ने एसआइटी के गठन का प्रस्ताव गृह विभाग को भेज दिया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस संबंध में सोमवार तक अधिसूचना जारी हो जायेगी। मामले में कोडरमा पुलिस ने शनिवार देर रात मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह के कोचिंग संस्थान से तीन संदिग्ध छात्रों को हिरासत में लिया है. तीनों छात्र गिरिडीह के बताये जा रहे हैं। तीनों से पूछताछ जारी है. सभी युवक सिहोडीह के ही एक कोचिंग संस्थान के छात्र बताये जा रहे हैं।

JAC Board Paper Leak News

मैट्रिक परीक्षा पेपर लीक में इन जगहों से किया गया है छात्रों को गिरफ्तार

कोडरमा, गिरिडीह, पूर्वी सिंहभूम और गढ़वा जिलों में जांच के क्रम में लोगों को हिरासत में लिया गया है। इस संबंध में जिलों में प्राथमिकियां भी दर्ज की गयी हैं अब तक की जांच में दर्जन भर से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है। इनमें कोचिंग संचालक, शिक्षक व परीक्षार्थी शामिल हैं। आपको बता दे की कुछ आरोपियों के मोबाइल भी जब्तकिये गये हैं। अब तक इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि प्रश्न पत्र कहां से और कैसे लीक हुआ था। एसआइटी गठन के बाद सभी जिलों की जांच एक साथ एसआइटी करेगी।

आज करेंगे डीजीपी अनुराग गुप्ता समीक्षा बैठक

मैट्रिक परीक्षा पेपर लीक मामले में दर्ज मामले में और पुलिस की ओर से इसे लेकर की जा रही कार्रवाई की समीक्षा सोमवार को डीजीपी अनुराग गुप्ता करेंगे। यह समीक्षा वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये होगी. डीजीपी ने बताया कि पुलिस के स्तर से मामले की गहराई से सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। इसके अलावा लगातार संदिग्ध लोगों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।

जैक मैट्रिक परीक्षा हिंदी और विज्ञान पेपर लीक में तीन छात्र गिरफ्तार

आपको बता दे कि 21 फरवरी की देर रात कोडरमा पुलिस ने गिरिडीह पुलिस के सहयोग से जमुआ इलाके में कई जगहों पर छापेमारी की थी. पुलिस ने वहां से चार लोगों को हिरासत में लिया था। इसके बाद उनको पूछताछ के लिए गिरिडीह के नगर थाना लाया गया। जमुआ से पकड़ाये चार संदिग्धों पर प्रश्नपत्र गिरिडीह के सिहोडीह के कुछ छात्रों को भेजने का आरोप है।

परीक्षा के दौरान लगातार करेंगे भ्रमण डीइओ

झारखंड एकेडमिक काउंसिल जैक ने परीक्षा को लेकर सभी डीइओ को दिशा-निर्देश दिया है। निर्देश में कहा गया है कि डीइओ लगातार अपने जिले के उपायुक्त के संपर्क में रहें। परीक्षा को लेकर सोशल मीडिया पर अवांछित कंटेंट्स की जानकारी मिलने पर इसकी जानकारी अपने जिले के डीसी और साइबर सेल को दें। डीइओ को परीक्षा के दौरान लगातार केंद्रों का भ्रमण करने के लिए कहा गया है. इसमें किसी प्रकार की कोताही नहीं करने के लिए कहा गया है। झारखंड एकेडमिक काउंसिल जैक ने परीक्षा को लेकर सभी डीइओ को दिशा-निर्देश दिया है। निर्देश में कहा गया है कि डीइओ लगातार अपने जिले के उपायुक्त के संपर्क में रहें। परीक्षा को लेकर सोशल मीडिया पर अवांछित कंटेंट्स की जानकारी मिलने पर इसकी जानकारी अपने जिले के डीसी और साइबर सेल को दें। डीइओ को परीक्षा के दौरान लगातार केंद्रों का भ्रमण करने के लिए कहा गया है। इसमें किसी प्रकार की कोताही नहीं करने के लिए कहा गया है।

Leave a Comment